Thu. Jul 25th, 2024
Mukhyamantri ladli behna yojna

Mukhyamantri Ladli Behna Yojana : मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना क्या है

Mukhyamantri Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश सरकार ( Madhya Pradesh ) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान जी द्वारा मध्य प्रदेश की लड़कियों और महिलाओं के जीवन को सशक्त बनाने के लिए एक योजना की शुरुआत नर्मदा जयंती के शुभ त्यौहार पर 28 जनवरी 2023 को मध्य प्रदेश के बुधनी में नर्मदा तट के पावन स्थल पर की गई थी और इस योजना को शिवराज सिंह की सरकार द्वारा 25 मार्च 2023 लागू कर दिया था  जिसका नाम ” mukhyamantri ladli behna yojana है| लाडली बहना योजना के तहत  प्रदेश की सभी महिलाओ और बेटियों को अगले 5 साल तक ₹1000 की राशि हर महीने प्रदान की जाएगी और कुछ समय बाद इससे 3000 रुपए कर दिया जायेगा। जी हां इस लेख के माध्यम से आज हम आपको मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के आवेदन की प्रक्रिया, पात्रता, प्रमुख दस्तावेज़ आदि की संपूर्ण जानकारी दे रहे है आप को हमारे इस योजना लेख को अंत तक ध्यान से पढ़िए।

योजना के प्रमुख उदेश

❃ महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार लाना व स्वावलम्बन एवं उनके आश्रित बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सुधार लाना|

❃ महिलाओं को आर्थिक रूप से अधिक स्‍वावलम्‍बी बनाना |

❃ परिवार स्तर पर लिए जाने वाले निर्णयों में महिलाओं की भूमिका बढ़ाना |

योजना से लाभ

❃ Mukhyamantri ladli Behna Yojna के तहत प्रदेश के सभी महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाया जाएगा।

❃ इस योजना में मध्य प्रदेश की महिलओं को अगले हर महीने की 10 तारीख को 1000 रुपए प्रतिमाह दिया जायेगा जिससे वह अपना और अपने परिवार का जीवन यापन आसानी से कर सके |

❃ इस योजना के तहत प्रदेश की सभी लाभार्थी महिलाओं को दिया जाने वाला पैसा सीधे उनके बैंक खाते में डाल दिया जायेगा |

❃ यदि कोई महिला पहले से किसी भी मध्यप्रदेश योजना का लाभ उठा रही है तो उसे भी लाभ दिया जायेगा | |

❃ सभी वर्ग की महिलाओं लाभ मिलेगा |

❃ पेंशन पाने वाली महिलाएं भी इस योजना का लाभ ले सकती है |

Mukhyamantri ladli behna Yojana की पात्रता

❃ मध्यप्रदेश की स्थायी निवासी हो |

❃ विवाहिता महिला जिनकी उम्र 21 साल या 21 साल से अधिक हो , (जिनमें सभी तलाकशुदा, विधवा एवं परित्यक्ता महिला भी सम्मिलित है )|

❃ सभी महिलाएं जो आंगनबाड़ी, आशा बहु या स्वयं सहायता समूह में कार्यरत है उन्हें भी इस योजना में शामिल किया गया है |

❃ सभी वर्ग की महिलाओं को इस योजना में शामिल किया गया है|

अपात्रता

❃ महिला उम्मीदवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रूपये से अधिक है।

❃ परिवार का कोई भी सदस्य आयकर दाता है।

❃ महिला उम्मीदवार को राज्य सरकार या केंद्र सरकार के किसी भी अन्य योजना के तहत 1000/- रुपये से अधिक राशि मिलती है।

❃ 5 एकड़ से अधिक भूमि है।

❃ किसी सदस्य(परिवार) के नाम पर चार पहिया वाहन ( ट्रेक्टर सहित ) है ।

❃ परिवार का कोई भी सदस्य वर्तमान या भूतपूर्व विधायक या सांसद है |

आयु सीमा

सभी लाभार्थी महिला की 1 जनवरी 2023 के आधार पर

न्यूनतम आयु – 21 वर्ष

अधिकतम आयु – 60 वर्ष

Mukhyamantri ladli behna yojana के लिए प्रमुख दस्तावेज

❃ आधार कार्ड

❃ बैंक पासबुक

❃ रजिस्टर मोबाइल नंबर

❃ पासपोर्ट साइज़ फोटो

❃ समग्र परिवार आईडी

❃ मूल निवासी प्रणाम पत्र

❃ जन्म प्रणाम पत्र

मध्य प्रदेश सीएम हेल्पलाइन

❃ ऑफिसियल वेबसाइट – cmhelpline.mp.gov.in

❃ हेल्पलाइन नंबर – 0755-2700800

लाड़ली बहना योजना का आवेदन कैसे करना है

इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए सभी लाभार्थी महिलाओं को कैंप/ ग्राम/ पंचायत/ वार्ड कार्यालय/ आंगनवाड़ी केन्द्रों के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा|इसका आवेदन शुल्क बिलकुल फ्री है| फॉर्म भरने के बाद इसका वेरिफिकेशन किया जाएगा, और सब कुछ ठीक रहने पर, फिर उन्हें स्वीकृति पत्र दिया जायेगा. और इसके बाद उन्हें योजना का लाभ मिलना शुरू हो जायेगा.

यह भी पढ़े :

PNB PPF Account यूजर्स के लिए खुशखबरी, बैंक ने किया अपने ग्राहकों के लिए किया ऐलान, फायदा सुनकर खुशी से झूम उठेंगे आप जाने पूरी जानकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *